India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम नागरिकों की हवाई यात्रा पर साफ दिखाई दे रहा है. शनिवार, 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक के लिए उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के 27 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस फैसले का सीधा असर देश की हवाई सेवाओं पर पड़ा है. जिससे भारतीय एयरलाइंस की 430 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं. जो देश की कुल निर्धारित उड़ानों का लगभग 3 प्रतिशत है.
एयरस्पेस खाली, हवाई क्षेत्र से बच रही एयरलाइंस
Flightradar24 के मुताबिक कश्मीर से लेकर गुजरात तक का पूरा पश्चिमी हवाई गलियारा गुरुवार को लगभग खाली रहा. नागरिक एयरलाइंस ने इस संवेदनशील क्षेत्र से दूरी बनाए रखी, जिससे सुरक्षा जोखिम से बचा जा सके. दूसरी ओर पाकिस्तान की एयरलाइंस ने भी 147 से अधिक फ्लाइट्स रद्द कीं. जो उनकी कुल डेली फ्लाइट्स का 17 प्रतिशत है.
किन-किन एयरपोर्ट्स पर लगा प्रतिबंध?(India Pakistan War)
इस अस्थायी बंद के तहत जिन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सेवाएं प्रभावित हुई हैं, उनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, भुज, राजकोट, जामनगर और हिंडन शामिल हैं. इन हवाई अड्डों में कुछ सैन्य चार्टर हब भी शामिल हैं, जो रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम हैं.
इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच जरूर करें. उन्होंने बताया कि श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और धर्मशाला से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. स्पाइसजेट ने श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, लेह और अमृतसर से संचालित उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है.
The post India Pakistan War: उत्तरी और पश्चिमी भारत में एयर ट्रैफिक ठप, 430 फ्लाइट्स रद्द appeared first on Prabhat Khabar.