Operation Sindoor: पाकिस्तान की संसद में सांसद ताहिर इकबाल भावुक होकर रोने लगे. उन्होंने गहरे भावनात्मक स्वर में कहा, “या खुदा आज बचा लो. अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत करे और हमें एकजुट रखे.” इस घटनाक्रम से यह साफ है कि भारत के सख्त रवैये ने पाकिस्तान के सियासी गलियारों तक को हिला दिया है.
यह स्थिति पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और भी गंभीर हो गई है. इस हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को उसकी आतंकी हरकतों का करारा जवाब दिया. भारतीय सेना ने बेहद रणनीतिक ढंग से पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसकी वायु रक्षा प्रणालियों और रडार ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें लाहौर का एक बड़ा एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल है.
पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ से हमले की कोशिश की. बीती रात करीब 1 बजे पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इनमें अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, चंडीगढ़, पठानकोट, श्रीनगर, अवंतीपोरा, आदमपुर, फलौदी और भुज जैसे शहर शामिल हैं. हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान की इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया और किसी भी हमले को सफल नहीं होने दिया.
UNIMAGINABLE PUNISHMENT: They’re broken. Pak MP begs General Munir, “save Pak from India”. The MP is a former Army major. pic.twitter.com/wNROjhsOmJ
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 8, 2025
भारत के इस जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की सियासत में हलचल मच गई है. पहले परमाणु हमले की धमकियां देने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अब नरम तेवर अपनाते दिख रहे हैं. एक अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान युद्ध से बचना चाहता है और अगर भारत कदम पीछे हटाता है, तो वे भी तनाव कम करने के लिए तैयार हैं.
यह पूरा घटनाक्रम दर्शाता है कि भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है और उसके सैन्य ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं पाकिस्तान अब कूटनीतिक भाषा में समाधान की बात कर रहा है, जिससे उसकी हताशा और दबाव साफ झलकता है.
इसे भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद’ औवैसी के नारे का वीडियो वायरल