EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस शुक्रवार बोरियत को कहिए बाय-बाय, रिलीज हुई ये मचअवेटेड फिल्में और शो


Friday OTT Releases: अगर आप भी वीकेंड में घर बैठे चिल करना पसंद करते है, तो इस वीकेंड अपने टीवी स्क्रीन से बंधे रहने के लिए तैयार रहिये क्योंकि इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स, जी5, जियो हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लेकर आने वाली हैं, कुछ धांसू फिल्में और वेब सीरीज. इसमें आपको कॉमेडी से लेकर क्राइम और थ्रिल सब मिलेगा. लिस्ट में ग्राम चिकित्सालय से लेकर द रॉयल्स शामिल है. आइये एक नजर डालते है इस लिस्ट पर.

द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट 17 मार्च को सिनेमाघरों में आई और तब से फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वास्तविक जीवन की राजनीतिक घटनाओं की बैकग्राउंड पर आधारित, यह फिल्म कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की जटिल दुनिया में उतरती है. इसे 9 मई से नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.

ग्राम चिकित्सालय

प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला ये शो प्रभात नाम के एक डॉक्टर पर है जिसे भटकंडी नाम के एक गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वापस से शुरू करने का काम सोपा गया है. शो केवल 5 एपिसोड का है, जिसमें अमोल पराशर, विनय पाठक और आकांशा रंजन जैसे एक्टर्स नजर आने वाले है.

गुड बैड अग्ली

अजित कुमार की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है. इसमें दर्शकों को दमदार एक्शन देखने को मिलेगा.

पोकर फेस सीजन 2

जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला ये क्राइम कॉमेडी ड्रामा एक कैसीनो कर्मचारी के ऊपर है, जो अपने स्किल्स और दिमाग से शहर में हो रहे क्राइम केसेस हल करने की कोशिश करती है.

नॉनस

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये मूवी नॉनास एक कॉमेडी मूवी होने के साथ पारिवारिक रिश्तों और पीढ़ियों को भी दर्शाती है. इस फिल्म में एक युवा शेफ की यात्रा दिखाई गई है, जो इटली की बुजुर्ग दादी-नानियों से खाना बनाना सीखता है. यह फिल्म स्वाद और परंपरा से भरपूर है.

कॉनन ओ’ब्रायन मस्ट गो सीजन 2

कॉनन ओ’ब्रायन शो एक लोकप्रिय अमेरिकी टॉक शो है, जिसे कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट करते हैं. शो में हॉलीवुड स्टार्स, सिंगर्स और अन्य चर्चित हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है. शो के नए सीजन में कॉनन के साथ जेवियर बार्डेम और ताईका वेटीटी नजर आने वाले है. इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

बोहरूपी

बोहरूपी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने किया है. यह फिल्म 1998 से 2005 के बीच पश्चिम बंगाल के रायपुर गांव में हुई वास्तविक बैंक डकैतियों से प्रेरित है. कहानी विक्रम नामक एक युवक की है, जो एक निर्दोष इंसान होते हुए भी एक कम्युनिस्ट यूनियन नेता की हत्या और आभूषण चोरी के झूठे आरोप में गिरफ्तार होता है. शो जी 5 पर रिलीज होने वाली है.

द रॉयल्स

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस शो में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर रोमांस करते नजर आने वाले है. शो की कहानी प्रिन्स अविराज सिंह और सोफिया शेखर की प्रेम कहानी पर आधारित है.