EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान छोड़ कर भागो, अमेरिका ने जारी किया अलर्ट


India-Pakistan Tension: लाहौर में ड्रोन हमलों के बाद अमेरिकी दूतावास ने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों में जाने का निर्देश दिया, जबकि पाक सेना ने हमले में चार सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की. पाकिस्तान के लाहौर में सुरक्षा हालात तेजी से बिगड़ते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे ड्रोन विस्फोट, गिराए गए ड्रोन और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में शरण लें. दूतावास की ओर से जारी सुरक्षा चेतावनी में कहा गया कि उन्हें प्रारंभिक रिपोर्टें मिली हैं, जिनके अनुसार लाहौर हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों को खाली कराए जाने की संभावना है.

दूतावास ने अमेरिका के नागरिकों को “संघर्ष क्षेत्र” से दूर रहने और यदि संभव हो तो उसे छोड़ने की सलाह दी है. यदि बाहर निकलना सुरक्षित न हो, तो उन्हें तत्काल किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाने की हिदायत दी गई है.

इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाहौर के छावनी क्षेत्र में कम से कम चार ड्रोन हमले हुए. इन हमलों के बाद इलाके में सायरन बजाए गए और सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे सीमावर्ती इलाकों और डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) के निवासियों में भारी दहशत फैल गई. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पुष्टि की कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिराया गया, जिससे चार सैनिक घायल हो गए.