EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

माधवी भाभी ने शो में 17 साल से काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों बाद मुझे…


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनालिका जोशी पिछले 17 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े के रूप में फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. उनकी और आत्माराम भिड़े की जुगलबंदी फैंस को खूब पसंद आती है. यही वजह है कि उन्हें टीवी स्क्रीन पर देखने में काफी मजा आता है. सीरियल में माधवी भाभी अचार पापर का बिजनेस भी करती हैं. अब उन्होंने एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में सीरियल में काम करने और अपनी करियर की शुरूआत को लेकर बात की.

बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखती थी सोनालिका

सोनालिका जोशी ने राजश्री मराठी के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, ”बचपन से ही, मैंने एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार जीते थे और इसलिए मुझे कहीं न कही पता था कि मैं इस लाइन में कुछ अच्छा कर सकती हूं. हम जलगांव में एक बंगले में रहते थे और हमारे पास एक एंबेसडर कार भी थी, लेकिन यह सब छोड़कर मुंबई आई और 1 कमरे के किचन वाले घर में अपना जीवन शुरू किया. बाबा को शहर के बारे में कुछ भी पता नहीं था, लेकिन हमारे सपनों के लिए, उन्होंने स्वीकार किया और एक्टिंग के लिए प्रेरित किया.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका को दी पॉपुलैरिटी

सोनालिका ने आगे कहा, ”हमारे पड़ोसी एक अभिनेता थे और जब उन्होंने मुझे देखा, तो उन्होंने मेरी मां से पूछा कि क्या मैं उनके नाटक में अभिनय करूंगी और तुरंत मुझे कई और ऑफर्स मिलने लगे. वह मेरा पहला नाटक था और वह भी हिंदी में, उसके बाद मैंने अपना पहला हिंदी टीवी शो उड़न छू किया. इसलिए मेरा मानना ​​​​है कि हिंदी इंडस्ट्री मेरी नियति थी और सालों बाद मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा मिला. इस शो ने मुझे नेम, फेम और पॉपुलैरिटी दी.”

शो में काम करने पर क्या बोली सोनालिका

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह शो हर मायने में मेरे लिए खास है, क्योंकि इससे मुझे माधवी भाभी का जो नाम मिला, इससे दर्शक मुझे बाहर भी जानते हैं और मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं. सेट पर जाना और बाकी कलाकार के साथ काम करना भी काफी अच्छा रहता है.

यह भी पढ़ें- Pawandeep Rajan की एक्सीडेंट के बाद अस्पताल से पहली तसवीर आई सामने, सिंगर की हालत देख आंखें होंगी नम