Eastern Regional Council Meeting Postponed: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झारखंड यात्रा टल गयी है. उन्हें पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक में शामिल होने के लिए रांची आना था. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 मई को झारखंड की राजधानी रांची में होनी थी. इस बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. सभी संबंधित राज्यों को सूचित कर दिया गया है कि 10 मई को प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बैठक की नयी तारीख बाद में जारी की जायेगी.
10 मई को रांची में होनी थी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
झारखंड में 10 मई को प्रस्तावित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारी जोरों से हो रही थी. मुख्य सचिव अलका तिवारी लगातार इसकी जानकारी ले रही थीं. गृह मंत्री अमित शाह को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करनी थी. उनका 9 मई को ही रांची आने का कार्यक्रम था. बैठक में बतौर उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उपस्थित रहना था. उनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उप-मुख्यमनंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को भी बैठक में शामिल होना था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची में हो चुकी थी बैठक की पूरी तैयारी
झारखंड से मुख्य सचिव अलका तिवारी, विकास आयुक्त अविनाश कुमार समेत वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने की पुष्टि नहीं हुई थी. झारखंड में प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी थी. रांची नगर निगम के प्रशासक ने एयरपोर्ट रोड से लेकर रातू रोड, कडरू, अरगोड़ा व अन्य क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया था.
इसे भी पढ़ें
8 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों के क्या हैं रेट
कौन है चूल्हा-चौका करने वाली अपर्णा देवी, जिसके खाते से 6 माह में हुआ 2.5 करोड़ का लेन-देन, जानें पूरा मामला
Good News: झारखंड में गैर मजरुआ खास जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटी
झारखंड के 3 लाख कर्मचारियों-पेंशरों की होगी बल्ले-बल्ले, सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं महंगाई भत्ता का तोहफा