भारत में इन दिनों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खूब चर्चा हो रही है। यह बहुत बड़ा सैन्य अभियान था, जो भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ चलाया। अब इस नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और तीन अन्य लोगों ने आवेदन किया है। यह ऑपरेशन 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के लिए शुरू किया गया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने यह जवाबी कार्रवाई की थी। इस हमले में 25 भारतीयों की जान गई थी, जिससे पूरे देश में गुस्सा था।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए ट्रेडमार्क मांगा
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और कुछ अन्य लोगों ने “ऑपरेशन सिंदूर” नाम को अपने नाम पर रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन 7 मई बुधवार को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में दिया गया। “ऑपरेशन सिंदूर” नाम को खासतौर पर शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी सेवाओं के लिए रजिस्टर कराने की कोशिश की जा रही है।
ये सेवाएं ट्रेडमार्क की क्लास 41 के अंतर्गत आती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा, तीन और लोगों ने भी इस नाम को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया है। ये लोग मुकेश चेतराम अग्रवाल, ग्रुप कैप्टन कमल सिंह ओबेरॉय (रिटायर्ड), आलोक कोठारी है। यह वक्त बताएगा कि इस नाम पर किसे कानूनी अधिकार मिलते हैं।
आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक सैन्य कार्रवाई थी, जिसे भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात को चलाया था। यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने के लिए किया गया था।
यह कार्रवाई उस आतंकी हमले के जवाब में की गई, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। उस हमले में 25 भारतीय नागरिक मारे गए थे। भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन इसलिए किया ताकि आतंकवादियों को सख्त जवाब दिया जा सके और यह दिखाया जा सके कि भारत अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा।
9 ठिकानों को बनाया गया निशाना
भारत के रक्षा मंत्रालय ने 7 मई की सुबह एक प्रेस रिलीज में बताया कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के अड्डों पर हमला किया।
मंत्रालय ने बताया कि इस ऑपरेशन में कुल 9 जगहों पर हमला किया गया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह ऑपरेशन बहुत सोच-समझकर और शांत तरीके से किया गया। भारत ने बहुत संयम से काम लिया और ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे लड़ाई और बढ़े।
पहलगाम हमले का जवाब था ‘ऑपरेशन सिंदूर’
यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले का जवाब था जो पहलगाम में हुआ था। उस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई उन लोगों को सजा देने के लिए की गई, जो इस हमले के पीछे थे।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने दुनिया को यह दिखाया कि वह अपने लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। लेकिन भारत ने यह भी ध्यान रखा कि सब कुछ शांति से हो और पाकिस्तान के साथ कोई बड़ी लड़ाई न हो।
Current Version
May 08, 2025 14:23
Edited By
Ashutosh Ojha