EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अपनों की लाश देखकर खूब रो रहा है आतंकी मसूद अजहर


Operation Sindoor : 6 और 7 मई की रात भारतीय सैन्यबलों ने पीओके समेत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ. एयरस्ट्राइक में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए, जबकि उसके चार खास आतंकी सहयोगी भी ढेर हो गए. यह हमला पाकिस्तान के बहावलपुर में हुआ, जहां से सामने आई तस्वीर में मिसाइल हमले में घायल लोगों को अस्पताल लाती एम्बुलेंस नजर आ रही है.

मसूद अजहर के परिवार के लोग मारे गए

जैश-ए-मोहम्मद ने एयरस्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार और करीबियों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों को दफनाने की तैयारी चल रही है. मसूद अजहर भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे वांटेड आतंकियों में शामिल है. मसूद अजहर ने भारत के मिसाइल हमले पर बयान दिया है. उसने कहा कि इस हमले में उसके 10 रिश्तेदार मारे गए हैं और अफसोस जताया कि अच्छा होता वह भी उनके साथ मारा जाता. पाकिस्तान के बहावलपुर में मस्जिद पर हुए हमले में अजहर की बड़ी बहन, उनके पति, भतीजा, भतीजे की पत्नी, भतीजी और परिवार के पांच बच्चे मारे गए. हमला बेहद घातक साबित हुआ.

सड़कों पर निकली शवयात्रा

बुधवार रात बहावलपुर में हमलों में मारे गए लोगों के लिए शोक मनाया गया. सड़कों पर शवयात्रा निकाली गई. स्थानीय लोग हमले से बेहद नाराज हैं. पाकिस्तानी झंडे में लिपटे ताबूतों की तस्वीरें सामने आई हैं, जो माहौल की गंभीरता को दर्शाती हैं.

लश्कर-ए-तैयबा का टेरर कैंप तबाह

सेना ने मुजफ्फराबाद के साथ पंजाब प्रांत के मुरिदके में स्थित मरकज तैयबा कैंप को भी टारगेट किया और इसे ध्वस्त कर दिया. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. यह वही मरकज तैयबा है, जहां 26/11 के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली को ट्रेनिंग दी गई थी. भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान से तबाही दिखाते कई वीडियो सामने आए हैं. ताजा वीडियो लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा, मुरीदके से आया बताया जा रहा है. करीब 82 एकड़ में फैले लश्कर-ए-तैयबा के इस टेरर कैंप के वीडियो में तबाही नजर आ रही है.