EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rajinikanth की कुली के 100 डे प्रोमो से फैंस के बीच मची हलचल, फिल्म की उल्टी गिनती शुरू



Rajinikanth: दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक साल पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई. एक बार फिर अब फिल्म के निर्माताओं ने उल्टी गिनती शुरू करते हुए 100 डे का प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो को देख कर दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है. लोकेश कनगराज की ओर से यह एक्शन थ्रिलर फिल्म अपनी उल्टी गिनती गिनना शुरू कर चुकी है.

ग्रे शेड्स के किरदार में दिखेंगे रजनीकांत

सन पिक्चर्स ने प्रोमो को रिलीज कर लिखा, ‘अरंगम अधिरट्टुम्मे, व्हिसल परक्कट्टुम्मे! #CoolieIn100Days #Coolie वर्ल्डवाइड 14 अगस्त से. इस प्रोमो में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सौबिन शाहिर और सत्यराज की भी झलक देखने को मिली है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और रजनीकांत की सीटी ने इसे और भी ज्यादा शानदार बना दिया है. आपको बता दें, यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. इसमें वह ‘देवा’ नाम के ग्रे शेड्स किरदार में दिखाई देने वाले है, जो सोने की तस्करी पर बनाई गई है.

इन भाषाओं में रिलीज होगी कुली

फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और पूजा हेगड़े नजर आने वाली है. इसके अलावा बॉलीवुड के आमिर खान भी फिल्म में कैमियो के रूप में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में ही खत्म हो चुकी है, जो तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने अब ‘100 डे टू गो’ नाम से प्रोमो शेयर कर फिल्म की रिलीज के काउंटडाउन को शुरू कर दिया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर चुका है. यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी रजनीकांत और लोकेश कनगराज की पहली फिल्म कुली ट्रेंड कर रही है.

ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की शूटिंग पर लगी रोक, कर्नाटक के कोल्लूर में हुई दुखद घटना, जानें पूरी बात