Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार, 8 मई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हो रही. जहां सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को ऑपरेशन से जुड़ी रणनीति और इसके प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरें रिजिजू ने बुधवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बैठक की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि यह बैठक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बढ़ते क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए बुलाई गई है.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी जानकारी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया. यह भारत की ओर से एक सुनियोजित और सीमित जवाबी कार्रवाई थी, जिसका उद्देश्य आतंकी ठिकानों को खत्म करना था. अब से कुछ मिनट पहले पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक खत्म हुई है.
सिर्फ आतंकियों को बनाया गया निशाना
भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि 7 मई की रात करीब 1:30 बजे फाइटर जेट्स ने एयरबेस से उड़ान भरी और 1:45 बजे आतंकी ठिकानों पर सटीक बमबारी की गई. रक्षा मंत्रालय और PIB के अनुसार, इस हमले में सिर्फ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया किसी भी सैन्य ठिकाने या नागरिक क्षेत्र पर हमला नहीं हुआ.
सर्वदलीय बैठक में क्या होगा शामिल?
- ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और सफलता
- पाकिस्तान और PoK में टारगेट किए गए आतंकी ठिकाने
- भविष्य की सुरक्षा तैयारियां
- पाकिस्तान की संभावित प्रतिक्रिया के लिए भारतीय रणनीति
यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: सावधान! 9 मई तक 27 एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट है तो जरूर पढ़ें ये लिस्ट