हीटवेव के साथ तूफान-बारिश का अलर्ट, 9 को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 27 राज्यों के लिए IMD का अपडेट
देशभर में आजकल मौसम के अजब-गजब रंग देखने का मिल रहे हैं। दिल्ली-NCR समेत कुछ राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं पूर्वी भारत समेत समुद्र तटीय इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली-NCR, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, हिमाचल प्रदेश में 70-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
उत्तराखंड, पंजाब, गांगेय पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, केरल, माहे, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में भी अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिन के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है। नया पश्चिमी विभोग एक्टिव होने से 27 राज्यों में तूफानी हवाएं चलने और बारिश होने का अलर्ट है। 15 मई के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून देश में एंट्री कर सकता है और ताजा मौसमी परिस्थतियों को प्री-मानसून की स्थिति माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि हीट वेव कहां चलेगी और दिल्ली-NCR में मौसम कैसा रहेगा?
Daily Weather Briefing English (07.05.2025)
YouTube : https://t.co/gYFeBs12jh
Facebook : https://t.co/acPsigzFqG#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/mCvTNtjJXq— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 7, 2025
Current Version
May 08, 2025 12:03
Edited By
Khushbu Goyal