EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुस्कान के पीछे छुपी नफरत को पहचानना सीखें, परखें व्यवहार में ये संकेत 


Psychology Tips: कई बार सामने वाला व्यक्ति अपनी असल भावना को छिपा लेता हैं. कई बार फील भी होता है कि सामने वाला आपको नापसंद करता है पर आप इस बारे में पूरे तरीके से कन्फर्म नहीं होते हैं. साइकोलॉजी से आप इस बारे में पता लगा सकते हैं.

Psychology Tips: किसी के भी मन की बात को जानना मुश्किल हो सकता है. कई बार सामने वाला व्यक्ति अपनी असल भावना को छिपा लेता हैं. कई बार फील भी होता है कि सामने वाला आपको नापसंद करता है पर आप इस बारे में पूरे तरीके से कन्फर्म नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति में आप कुछ संकेतों से पहचान कर सकते हैं कि आपके सामने अच्छा बनने वाला व्यक्ति आपसे नफरत करता है. अगर कोई व्यक्ति आप को नापसंद करता है तो इस बात का आसनी से आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे तो आप इन संकेतों पर ध्यान दें और ऐसे व्यक्ति से सतर्क रहें. साइकोलॉजी से आप इस बारे में पता लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन इशारों के बारे में. 

आपकी बुराई करना

अगर कोई व्यक्ति आपके सामने अच्छा बनता है मगर आपकी गैरमौजूदगी में दूसरों से आपकी बुराई करता है तो ये साफ इशारा है कि ऐसा व्यक्ति आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें: Psychology Tips: क्यों आपको दिन-रात सताती है किसी की याद? साइकोलॉजी में है इस सवाल का जवाब

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में बार-बार तनाव? इमोशनल मैच्योरिटी की कमी तो नहीं, इन आदतों से करें पहचान

काम के ऊपर ताने कसना 

जो व्यक्ति आपको नापसंद करता है उसकी एक आदत होती है आपके बातों और काम के ऊपर व्यंग्य करना. ऐसा इंसान कोई मौका नहीं छोड़ता है आपकी कमी निकालने की और सब के सामने इस बात को साबित करने की. 

बात करने से बचना 

सामने वाला आपको नापसंद करता है तो बातचीत करने से कतराता है. आई कॉन्टैक्ट करने से भी नफरत करने वाला व्यक्ति बचता है. अगर आप उनके आसपास होते हैं तो उनके व्यवहार में असहजता देखने को मिलती है. आप किसी बात पर अपनी राय रखते हैं तो आपकी बातों को ऐसे लोग पूरे तरीके से नजर अंदाज कर देते हैं. 

जलन की भावना 

अगर कोई आपकी सफलता से खुश नहीं होता है तो ये साफ संकेत है कि सामने वाला आपको पसंद नहीं करता है. आपकी आलोचना करने का एक मौका भी आपसे नफरत करने वाला व्यक्ति नहीं जाने देता है. 

व्यवहार में बदलाव 

सामने वाला आपसे नफरत करता है इस बात को पहचानने का एक तरीका है आपके लिए हर वक्त बदलता व्यवहार. कभी आपसे बहुत अच्छे से बिहेव करेंगे, बहुत मीठा बात करेंगे और कभी बात करने में आपको ही एफर्ट करना पड़ता है. बॉडी लैंग्वेज से भी आप पता कर सकते हैं. ऐसे लोग आप से दूरी बनाकर रखते हैं. अगर आपको मदद की जरूरत है तो ऐसे लोग समय पर आपकी मदद नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पहली मीटिंग को लेकर हैं परेशान, पार्टनर के पैरेंट्स से मिलने से पहले खुद को करें तैयार इन टिप्स की मदद से