EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Dipika Kakar का क्लोथिंग ब्रांड हुआ बंद, पति शोएब इब्राहिम बोले- प्रोडक्ट लाने में हमें…


Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. कपल अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में खबरें आई कि दीपिका की क्लोथिंग ब्रांड बंद हो गई है. एक्ट्रेस ने साल 2023 में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के नाम पर लेबल डीकेआई नाम से एथनिक वियर ब्रांड लॉन्च किया था. ट्रेडिशनल फैशन पर केंद्रित इस ब्रांड को दीपिका का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. शोएब ने इन रूमर्स पर अब रिएक्ट किया है.

क्या बंद हो गया है दीपिका का एथनिक वियर ब्रांड

शोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सवाल-जवाब सेशन रखा, जिसमें उनके कई फैंस ने उनसे यही सवाल पूछा कि क्या दीपिका का लेबल DKI पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके बाद अभिनेता ने उनके सवालों के जवाब देते हुए कहा, “बहुत से लोग मुझसे लेबल DKI के अपडेट के बारे में पूछ रहे हैं. मैं आपको बता दूं कि प्रोडक्ट लाने में देर हो रही है, लेकिन हम जल्द ही नया स्टॉक लेकर आ रहे हैं. हालांकि लेट क्यों हुआ, इसके बारे में मैं जल्द ही अपडेट शेयर करूंगा.”

फैंस ने शोएब से पूछे ये सवाल

एक दूसरे यूजर ने पूछा, “लेबल DKI की खबर फर्जी है क्या?” शोएब ने पुष्टि की, “हां, जो भी खबरें चल रही हैं, वे सब फर्जी हैं. वे बिना किसी प्रामाणिकता की ये न्यूज फैला रहे हैं. हालांकि हमारा ब्रांड बंद नहीं हुआ है. हम जरूर आएंगे. एक अन्य यूजर ने शोएब और दीपिका के लिए एक सुझाव भी दिया, “लेबल डीकेआई जब बंद हो रहा है, तो प्लीज दीपिका को बोलिए जितना स्टॉक है, सब पर 50 प्रतिशत सेल लगा दें.” शोएब ने जवाब दिया, “हम लेबल डीकेआई को निश्चित रूप से बंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन हां, 50% छूट पर पुराने स्टॉक को हटाने के आपके सुझाव पर नए डिजाइन लॉन्च करने से पहले विचार किया जा सकता है.”

दीपिका ने कब शुरू किया डीकेआई

दीपिका और शोएब ने साल 2023 में दीपिका के पूरे नाम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के नाम पर अपना लेबल डीकेआई शुरू किया था. जिसमें सिर्फ एथनिक कलेक्शन ही मौजूद था. काम की बात करें तो दीपिका ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था और रियलिटी कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लेती नजर आईं. अभिनेत्री ने मेडिकल कारणों से शो छोड़ दिया और अपनी फैमिली पर ध्यान दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे