EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने कहा- भारत ने मस्जिदों-बच्चों पर की बमबारी



Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरा किया. बुधवार की रात पाकिस्तान के 9 जगहों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर हमला किया. इस दौरान POK के कई इलाकों जैसे मुजफ्फराबाद, मुद्रिके, कोटली में इंडियन आर्मी ने मिसाइले बरसाकर जवाबी कार्रवाई की. इस हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत का आतंकी शिविरों को निशाना बनाने का दावा झूठा है. (Air Strike on Pakistan)

मस्जिदों, बच्चों और महिलाओं पर भारत ने की गोलीबारी- पाक रक्षामंत्री

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के हमले को लेकर बयान दिया कि भारत मस्जिदों, महिलाओं और बच्चों पर गोलीबारी कर रहा है. हालांकि भारत की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील कर रहे हैं कि वे इन जगहों का दौरा करें, जिससे भारत के झूठ के दावे का पर्दाफाश होगा. (India Attack Pakistan) 

पाकिस्तान देगा करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के डीजी ISPR ने कहा कि कोटली में दो नागरिकों के मौत की सूचना मिली है. यह हमला मस्जिदों पर किया गया है. इससे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानसिकता का पता चलता है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना और सेना इसका जवाब देगा.