EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मई 2025 के आखिरी दिनों में इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, बन रहा है राजयोग



Gajkesari Rajyog in May : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को अत्यंत शुभ और दुर्लभ योग माना गया है. यह योग तब बनता है जब चंद्रमा और गुरु, यानी बृहस्पति, एक-दूसरे के केंद्र में यानी 1, 4, 7 या 10वें भाव में स्थित होते हैं. इस योग के प्रभाव से जातक को बुद्धिमत्ता, धन, यश, मान-सम्मान और राजकीय सुख की प्राप्ति होती है. मई 2025 के अंतिम दिनों में ग्रहों की विशेष स्थिति से यह राजयोग बन रहा है, जिसका प्रभाव कुछ विशेष राशियों पर अत्यंत शुभ रहेगा. आइए जानते हैं वे राशियां और क्या परिवर्तन ला सकता है यह योग:-

– वृषभ राशि – आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति

वृषभ राशि वालों के लिए यह समय भाग्योदय का संकेत दे रहा है. गजकेसरी योग के प्रभाव से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, और कार्यस्थल पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें उत्तम अवसर मिल सकते हैं.

– कर्क राशि – पारिवारिक सुख और मानसिक शांति

कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग घर-परिवार में सुख-शांति लाने वाला सिद्ध होगा. संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ होगा और किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है. मानसिक रूप से भी राहत का अनुभव करेंगे.

– कन्या राशि – विद्या और बुद्धिमत्ता का लाभ

कन्या राशि के लिए गजकेसरी योग विशेष रूप से शिक्षा और बौद्धिक क्षेत्रों में सफलता दिलाने वाला है. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. साथ ही, किसी महत्वपूर्ण कार्य में आपकी सलाह को सराहा जाएगा.

– धनु राशि – यात्रा से लाभ और भाग्य का साथ

धनु राशि के जातकों के लिए यह योग यात्रा और भाग्य में वृद्धि का संकेत दे रहा है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा. विदेश यात्रा या तीर्थ यात्रा के योग भी बन सकते हैं.

– मीन राशि – निवेश से लाभ और वैवाहिक जीवन में सुधार

मीन राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टि से अत्यंत शुभ है. यदि आपने पहले किसी निवेश में पैसा लगाया था, तो अब उसका लाभ मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बढ़ेगी और आपसी समझ मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें : इस मूलांक वालों की चमकती है किस्मत, राहु बना देता है रातोंरात अमीर

यह भी पढ़ें : अगर आपका मूलांक 7 है तो जानिए आपके लिए कौन सा रत्न शुभ रहेगा

यह भी पढ़ें : Jyeshtha Purnima 2025: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये विशेष पूजा, जानें मुहूर्त और महत्व

गजकेसरी राजयोग न केवल भाग्य में उन्नति लाता है, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में स्थायित्व और संतुलन भी देता है. जिन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा, उनके लिए मई 2025 के अंतिम दिन सुख, समृद्धि और सफलता के नए द्वार खोल सकते हैं.