EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Madhubani News : भक्तों ने जानकी नवमी मनायी



मधुबनी. किरण मैथिली साहित्य शोध संस्थान, उजान के तत्वावधान में मेंहथ स्थित पंडित काशीनाथ झा किरण के आवासीय परिसर में जानकी नवमी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त कैप्टन मायानाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. जयानंद मिश्र, विशिष्ट अतिथि श्रीनारायण यादव, डॉ. शिवशंकर श्रीनिवास, डॉ. अजित मिश्र ने डॉ. काञ्चीनाथ झा किरण की पुस्तक किरण समग्र भाग 6 का लोकार्पण किया गया. इस अवसरपर डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, डॉ. वंशीधर मिश्र, डॉ. सतीरमण झा, अमल कुमार झा, प्रो. केदारनाथ झा, उदयना़थ झा, लखनजी चौधरी, संजीव कुमार शर्मा, वीरेंद्र झा ने भी अपने व्यक्त किये. कार्यक्रम का शुभारंभ किरण जी की वंदना से किया गया. कार्यक्रम का संचालन सतीरमण झा व अमल कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : भक्तों ने जानकी नवमी मनायी appeared first on Prabhat Khabar.