Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने इसमें कई बदलाव किया है. जहां वैभवी हंकारे का पत्ता कट चुका है. वहीं सवी के रूप में भाविका शर्मा की एंट्री हुई है. उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. हाल ही के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि तेजू और रजत एक ही कार में मौजूद थे, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है और वह मर जाते हैं. अब रजत ठक्कर का किरदार निभाने वाले हितेश भारद्वाज ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
हितेश भारद्वाज ने सीरियल के प्रोमो पर तोड़ी चुप्पी
हितेश भारद्वाज ने इंडिया फोरम संग बातचीत में भाविका शर्मा और परम सिंह के शो के हालिया प्रोमो के बारे में बात की. अभिनेता ने सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक का उत्तर दिया, जिसमें ‘सवि का पति, नील की पत्नी के साथ क्या कर रहा था?’ एक्टर ने कहा कि अगर आपने बाहुबली देखी है, तो फिल्म के अंत तक एक सवाल था, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसी तरह नए प्रोमो के बाद, हर कोई पूछ रहा है, ‘रजत तेजू के साथ क्या कर रहा था जंगल में?’
हितेश ने बताया रजत तेजू के साथ क्या कर रहा था
हितेश ने आगे बताया, ”मुझे नहीं पता रजत क्या कर रहा था तेजू के साथ. मुझे यकीन है कि सब कुछ सही हो. पता नहीं वो ऐसा क्या कर रहा था. रजत बहुत अच्छा इंसान है, वो कभी गलत नहीं करेगा, सवी को कभी धोखा नहीं देगा. बाकी तो रहस्य खुलेगा तो पता चलेगा के क्या होगा. बाकी तो मुझे यकीन है कि रजत किसी को सेव ही कर रहा होगा जंगल में. जिस तरह का इंसान वो है, मुझे यकीन है कि वह यही करेगा.”
हितेश को मिला था गुम है किसी के प्यार में आने का ऑफर
हितेश ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी शो में वापसी करने का ऑफर मिला था. हालांकि, वह अब अपने अपकमिंग शो आमी डाकिनी की शूटिंग में व्यस्त हैं और पहले ही इसे साइन कर चुके हैं, इसलिए उन्होंने गुम है किसी के प्यार में को रिजेक्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें- Indian Idol विनर पवनदीप राजन ICU में हैं भर्ती, दुखी पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ड्राइवर को अचानक झपकी…