Mock Drill: पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत बुधवार (7 मई) को मॉक ड्रिल कर रहा है. पाकिस्तान भारत के इस कदम से काफी घबराया हुआ है. भारत के मॉक ड्रिल से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएसआई के हेडक्वार्टर में तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की. शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुखों से भारत की संभावित गतिविधियों की जानकारी ली और अपनी तैयारियों का भी ब्योरा मांगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाई लेवल बैठक में डिप्टी पीएम इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी शामिल हुए.
सुरक्षा विषय में शहबाज सरकार ने की मीटिंग
मंगलवार को पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने सुरक्षा विषयों पर सेना प्रमुखों के गहरी मंत्रणा की. बैठक के बाद पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि मीटिंग में सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. पाकिस्तान की पूर्वी सीमा पर भारत की गतिविधियों के बारे में बात की गई. भारत पाकिस्तान में टेंशन बढ़ने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान की ओर से बयान सामने आ रहा है कि वो भारत के हर हमले का जवाब देगा. लेकिन, हकीकत है कि पहलगाम मले के बाद वो दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुका है. चीन और तुर्की को छोड़ मुस्लिम देश भी उसके साथ खड़े नहीं हैं. संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद में भी उसे कड़ी फटकार लगी है.
चीन से मिले हथियार के दम पर उछल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान आर्थिक रूप से कंगाल है. उसके पास खुद की क्षमता तो सुई बनाने की भी नहीं है, लेकिन खैरात के मिले हथियारों के दम पर उड़ान भर रहा है. उसके पास चीन का दिया गया जे10 सी लड़ाकू विमान है. सोमवार को भी उसने जो फतह मिसाइल का टेस्ट किया था इसकी मारक क्षमता महज 120 किलोमीटर ही है. भारत के डिफेंस सिस्टम के सामने यह मिसाइल कहीं नहीं ठहरता. पाकिस्तान जिन आतंकियों को भेजता है उनके पास चीन के बने हथियार होते हैं. ऐसे में भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं ठहरता.
कल भारत में होगी मॉक ड्रिल
देश में कल यानी बुधवार (7 मई) को पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इस मॉक ड्रिल में देश भर के सभी जिलों को शामिल किया गया है. यह मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा को लेकर है. इसमें इसका मकसद युद्ध की स्थिति में कैसे खुद को सुरक्षित रखना है, इसकी जानकारी देना है. साथ ही मिसाइल या हवाई हमलों की स्थिति में क्या कदम उठाया जाए इसकी जानकारी देना है.
मॉक ड्रिल में क्या होगा?
भारत कल यानी बुधवार को मॉक ड्रिल कर रहा है. गृह मंत्रालय ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे. हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावे बंकरों की सफाई करना शामिल है. ब्लैक आउट के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा. नागरिकों को बचाने के उपाए मॉर्क ड्रिल का हिस्सा होगा.
Also Read: India Pakistan Tension: पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करेगा भारत, गरजेंगे राफेल-मिराज और सु