EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन सरकार 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देगी बड़ी सौगात



Jharkhand Cabinet Meeting: रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सरकारी कर्मियों को तोहफा देने जा रही है. राज्य के तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) दो प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. यह बढ़ोत्तरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

7 मई की शाम चार बजे से कैबिनेट की बैठक

झारखंड कैबिनेट की बैठक 7 मई 2025 (बुधवार ) की शाम चार बजे से होगी. प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद सभागार में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें डीए बढ़ोत्तरी के अलावा करीब दो दर्जन अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. कई अहम एजेंडों पर सरकार मुहर लगा सकती है.

ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?

डीए में वृद्धि से सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी को मिलेगा लाभ

झारखंड में फिलहाल 1,62,931 नियमित सरकारी कर्मी कार्यरत हैं. इसके अलावा राज्य में 1.58 लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं. डीए में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से इन सबको लाभ मिलेगा. सरकार विजिलेंस क्लीयरेंस की प्रक्रिया को भी डिजिटल करने जा रही है. अब कर्मियों को विजिलेंस क्लीयरेंस के लिए एचआरएमएस पोर्टल पर ही आवेदन देना होगा. पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी, जिसमें फाइल विभाग से विजिलेंस तक जाती थी. अब यह पूरी प्रक्रिया एचआरएमएस के जरिए ऑनलाइन की जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 की औपबंधिक जमानत कंफर्म, झारखंड हाईकोर्ट ने मांगा LCR

ये भी पढ़ें: रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी का शानदार मौका, इन पदों पर होगी बहाली, ये है लास्ट डेट

The post Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन सरकार 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देगी बड़ी सौगात appeared first on Prabhat Khabar.