EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बाघ या शेर… कौन है जंगल का असली राजा? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, वीडियो वायरल



Real King of Jungle: जंगल का राजा शेर को कहा जाता है, लेकिन कुछ लोग बाघ को जंगल का असली राजा मानते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मंच पर एक बहस छेड़ दी है कि जंगल का असली राजा कौन है… बाघ या शेर. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ लो हजारों लोगों ने बाघ या शेर में से किसी को राजा करार दे रहा है. कई लोगों का कहना है कि शेर ही जंगल का राजा है तो कई लोगों ने बाघ को जंगल का असली राजा माना है.

शेर की तरह ही ताकतवर होता है बाघ

हालांकि बाघ भी शेर से किसी मायने में कम नहीं है. ताकत, आकार, फुर्ती, खूंखारता किसी में भी यह शेर से कम नहीं है. बल्कि आकार में बाघ शेर से थोड़ा बड़ा ही होता है और वजन भी शेर से ज्यादा होता है. ऐसे में कुछ लोगों का दावा है कि बाघ जंगल का असली राजा है.

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बाघ की ताकत को दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि बाघ का शरीर इतना लचीला होता है कि अपने शिकार को 360 डिग्री में घूमकर वो दबोच लेता है. वाघ की दांत पैनी, लंबी और बेहद मजबूत होती है. उसके पंजों में इतनी ताकत होती है कि किसी भी जानकर के शरीर को चीर सकती है. अपने पंजे के दम पर वो सीधी पिलर की तरह लकड़ी के खंभे में चढ़ सकता है.

वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है Tiger: the real king of the Jungle!! इसमें दिख रहा है की नदी की एक तरफ से दूसरी तरफ बाघ बड़े आराम से एक ही छलांग में पहुंच जाता है. अपने पंजे के दम पर वो सीधी पिलर की तरह लकड़ी में चढ़ सकता है. बड़े से बड़े शिकार को भी वो आसानी से चित्त कर देता है.

सोशल मीडिया में छिड़ी नई बहस

इस वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है. अब तक वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. लेकिन इसके साथ ही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है कि जंगल का असली राजा कौन है बाघ या शेर. यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. किसी बाघ को तो किसी ने शेर को जंगल का राजा करार दिया है. एक यूजर ने लिखा ‘कुछ भी हो लेकिन जंगल का असली राजा शेर होता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘शेर जंगल का राजा है.’ वहीं बाघ को चाहने वालों ने लिखा ‘बाघ का वजन शेर से कहीं ज्यादा होता है और यह काफी मायने रखता है.’ सोशल मीडिया में बाघ और शेर को लेकर जंग छिड़ी हुई है. आपकी राय में कौन है जंगल का असली राजा…?

Also Read: Viral Video: बाल-बाल बचा! बच्चे के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, टल गया बड़ा खतरा, वायरल हो रहा वीडियो