EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

India Pakistan Tention: वॉर इमरजेंसी के बीच दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा LRAD सिस्टम, तेज सायरन से मिलेगी हमले की वॉर्निंग



India Pakistan Tention: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में LRAD सिस्टम लाया गया है. दिल्ली पुलिस अधिकारियों को सिस्टम के काम करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस डिवाइस का इस्तेमाल अचानक हमले की स्थिति में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तेज सायरन बजाने और संदेश देने के लिए किया जाएगा.

मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात गश्त बढ़ा दी है. पर्यटन और बाजार स्थलों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है.

लोगों की सुरक्षा के लिए पैदल गश्त कर रही पुलिस

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की कई टीम विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर रही हैं. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी को तैयारियों के लिए विस्तृत योजना बनाने को कहा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने दिल्ली में दिन-रात गश्त बढ़ा दी है. हमने हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है. राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही बढ़ा दी गई है. डीसीपी अपने जिलों में व्यवस्था की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. वे सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) और थाना प्रभारियों (एसएचओ) के साथ बैठकें कर रहे हैं.”

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ गई टेंशन

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुकी है. भारत ने तोबड़तोड़ एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को आसमान से लेकर जमीन तक झटका दिया है. भारत ने पाकिस्तान के जहाजों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है, तो पानी वाले रूट को भी बंद कर दिया गया है. भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. इसके तहत भारत ने चिनाब नदी के पानी को रोक दिया है. जिससे पड़ोसी देश में पानी के लिए हाहाकार मच गई है. इसके अलावा भारत ने सार्क वीजा को भी रद्द कर दिया है, जिसके बाद भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को भारत छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा.