EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एप्पल इंडिया की शिपमेंट मार्च में 25% बढ़ी, वीवो बाजार में टॉप पर: रिपोर्ट


भारत में Apple के iPhone की आपूर्ति में जनवरी-मार्च 2025 में सालाना आधार पर 25%  बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 8% बढ़ गया है। साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की स्मार्टफोन निर्माता Vivo की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा 20% % मार्केट शेयर रहा है। इसके साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इसमें अपना दबदबा कायम रखा। वहीं दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 18% % मार्केट शेयर के साथ भारतीय बाजार में दूसरे और शाओमी 13% मार्केट शेयर बाजार के साथ तीसरे स्थान पर रही।

—विज्ञापन—

रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की हिस्सेदारी में सालाना आधार पर टॉप  पांच में शामिल कंपनियों में से सबसे अधिक 37% की गिरावट आई। यह किफायती और ‘वैल्यू-फॉर-मनी’ स्मार्टफोन दोनों खंडों में चुनौतियों को दर्शाती है। ओप्पो स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 8% बढ़ी और इसकी बाजार हिस्सेदारी 12% पर पहुंच गई। वहीं मोटोरोला ने सालाना आधार पर 53% की वृद्धि दर्ज की।

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में 5G स्मार्टफोन की आपूर्ति कुल बाजार का 86% रहा है , जो सालाना आधार पर 14% की बढ़ोतरी दर्शाता है। फीचरफोन सेक्टर में चीन की कंपनी आईटेल ने 41% हिस्सेदारी के साथ बाजार में टॉप पर है। इसके बाद घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माता लावा का स्थान रहा, जिसने सालाना आधार पर 14% की गिरावट देखने को मिली है।

—विज्ञापन—

नोकिया ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी HMD की बिक्री इस तिमाही में 6% घटने के बावजूद बाजार हिस्सेदारी 19% रही है। मीडियाटेक ने 46% मार्केट शेयर के साथ भारत के स्मार्टफोन चिपसेट बाजार पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ जय। क्वालकॉम ने 35% मार्केट शेयर के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेक्टर(25,000 रुपये से अधिक मूल्य के)को लीड किया।

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा प्लान! अब भारत में बने iPhone बिकेंगे अमेरिका में

Current Version

May 06, 2025 14:05

Edited By

Bani Kalra