EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में 24 घंटे मिलेगी बिजली, सब स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद CM रेखा गुप्ता का ऐलान


दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को चौबीसों घंटे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है। रेखा गुप्ता मनागला पुरी में बीआरपीएल के 66/11kv जीआईएस ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं। गुप्ता ने कहा कि यह नई तकनीक से बनाया गया सब स्टेशन है, जो दिल्ली के परिवेश के लिए अनुकूल है। देशभर में मॉक ड्रिल करवाने के गृह मंत्रालय के आदेशों पर उन्होंने कहा कि दिल्ली इसके लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली के लोग और सरकार देश के साथ हैं और हम केंद्र सरकार के हर निर्देश का पालन कर रहे हैं।

—विज्ञापन—

पिछले महीने दिल्ली सरकार के मंत्री ने अधिकारियों के साथ देश की पहली व्यावसायिक रूप से स्वीकृत स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली यानी BESS का निरीक्षण किया था। बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से 20 मेगावाट/40 मेगावाट प्रतिघंटा क्षमता वाली इस प्रणाली से दक्षिणी दिल्ली के आश्रम इलाके में रहने वाले एक लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा को निर्बाध रूप से ग्रिड में एकीकृत करने, ग्रिड स्थिरीकरण को सक्षम करने और अधिकतम बिजली की डिमांड को पूरा करना था।

जनता को जल्द मिलेगा नया ग्रिड

निरीक्षण के दौरान पावर मिनिस्टर आशीष सूद ने दावा किया था कि स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली ग्रिड को जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे राजधानी दिल्ली में बिजली के क्षेत्र में नए आयाम बनेंगे। इसे रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार किया जाएगा। पावर मिनिस्टर आशीष सूद ने कहा था कि इस परियोजना में इंडीग्रिड, जीईएपीपी और टेरी ने भी सहयोग दिया है।

Current Version

May 06, 2025 11:19

Edited By

News24 हिंदी