EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टाइगर श्रॉफ की नई शॉर्ट फिल्म का टीजर रिलीज, पानी की बोतल के पीछे भागते दिखे एक्टर



Jahaan Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी नई फिल्म ‘जहां’ को लेकर चर्चा में है. 2024 की सिंघम अगेन के बाद वह इस शॉर्ट फिल्म में दिखाई देंगे, जो एक्शन से भरी हुई है. राहुल शेट्टी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है. 5 मई को फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है. टाइगर ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी अंत ही नई शुरुआत होती है. मेरे भाई राहुल शेट्टी की ओर से निर्देशित इस शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बन कर मैं बहुत खुश हूं, जिसमें पावरफुल मेसेज दिया गया है.’

‘बताया था न? जान है तो जहान है…’

प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा ने इस फिल्म को आरडी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आरएस स्टूडियो के तहत बनाया है. फिल्म का टीजर बहुत ही जबरदस्त और एक्शन से भरा है. फिल्म की टीजर की शुरुआत में टाइगर पानी का ग्लास लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाते है, तो पानी की बोतल अचानक किसी जंगल की तरफ जाती है. तब एक आवाज से होती है कि ‘बताया था न? जान है तो जहान है.’ टाइगर उस बोतल को लेने के लिए जंगल में दौड़ते हुए जाते है. फिर वह रुक जाते है, उसके बाद अंत में एक श्लोक सुनाई देती है, ‘यथा त्वम् करासि, तथा त्वम् भोगसि’. फिर टाइगर की आंखे खुल जाती है.

निर्देशक राहुल शेट्टी ने सभी का किया धन्यवाद

आपको बता दें, मुंबई में हुए वेव्स 2025 में टाइगर श्रॉफ की इस शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया था. फिल्म के निर्देशक राहुल शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है. यह फिल्म राहुल की पहली फिल्म है, जिसके टीजर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ अपनी एक और फिल्म में नजर आने वाले है. यह फिल्म उनकी हिट फिल्म बागी की चौथी किस्त है, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर और खलनायक के रूप में संजय दत्त नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: ‘सचिव जी’ का किरदार नहीं करना चाहते थे जितेंद्र कुमार, कहानी में नहीं लगा था कोई भी दम