EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत की कार्रवाई से दहशत में पाकिस्तान, ख्वाजा ने कहा, ‘कभी भी हो सकता है हमला’



Pakistan: भारत द्वारा लगातार लिए जा रहे सख्त एक्शन से पाकिस्तान में डर का माहौल है. डर और बौखलाहट के कारण पाकिस्तान के कई नेता लगातार भारत को गीदड़भभकी देते आ रहे हैं. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. पहलगाम हमले को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का सोमवार को एक बयान सामने आया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि भारत की तरफ से किसी भी वक्त कश्मीर LOC पर हमला किया जा सकता है.

ख्वाजा आसिफ का बयान

ख्वाजा आसिफ ने 5 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम हमले को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि भारत की तरफ से LOC पर सैन्य कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है. यदि ऐसा सच में हुआ तो पाकिस्तान की तरफ से पूरी ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा. आगे उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे यह साबित हो जाए कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है. हम पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस जांच से यह भी पता चलेगा कि क्या यह हमला भारत ने खुद करवाया था या देश के भीतर के किसी गुट ने इस हमले को अंजाम दिया था.

भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं

पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से लगातार ऐसे विवादित बयान दिए जा रहे हैं और भारत द्वारा किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि भारत सरकार द्वारा इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले थे. जिसके बाद से भारत सरकार द्वारा लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिससे बौखलाए पाकिस्तान के नेता बार-बार इस तरह के विवादित बयान दे रहे हैं.

यह भी पढ़े: India Pakistan Conflict: भारत के प्रहार से सहमा पाकिस्तान, चीन से लगाई मदद की गुहार, Dragon ने दिया साथ | India Pakistan Conflict Pakistan help from China Dragon supported