EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: 55 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस; 3 टीम टॉप पर 3 हुईं आउट, चौथे की 4 दावेदार



IPL 2025 Points Table Updated after 55th DC vs SRH Match: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. लीग चरण के खत्म होने में अब केवल दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. लीग चरण के 70 में से 55 मैच हो चुके हैं. आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. यह मैच बारिश के कारण धुल गया, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पूरी तरह समाप्त हो गया. एसआरएच के साथ ही दो अन्य टीमें पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स आधिकारिक रूप से बाहर हो चुकी हैं. लीग में अभी 16 मुकाबले बचे हैं और 10 में से 7 टीमों के बीच ही अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं. 

आईपीएल 2025 के 55वें मैच बारिश की वजह से धुल गया. बारिश के कारण हैदराबाद के पास 11 मैचों से 7 अंक ही हो पाए हैं. इसके बाद उसे तीन मैच और खेलने हैं, जिसमें अधिकतम वह 13 अंक ही पा सकता है. वहीं इस मैच में उसकी विरोधी दिल्ली कैपिटल्स को भी 1 अंक मिला. अब दिल्ली के 13 अंक हो गए हैं. उसे भी आगे के तीन मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकता है. हालांकि, यह इतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि उसे आने वाले मैचों में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से भिड़ना है.

प्लेऑफ की रेस में टॉप टीमें

अगर बात करें आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस की बात करें, तो अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में मुकाबला बेहद कड़ा है, जहां कम से कम तीन टीमें 20 या उससे अधिक अंकों के लक्ष्य की दौड़ में शामिल हैं आरसीबी के 16, पंजाब किंग्स 15, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं. आरसीबी, पंजाब और मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे बड़ी दावेदार हैं. दिल्ली कैपिटल्स 12, कोलकाता नाइट राइडर्स 11, लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंकों के साथ क्रमशः पांचवें, छठवें और सातवें स्थान पर हैं. 

चौथे स्थान के लिए चार टीमों में कड़ा मुकाबला

वहीं आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की अंतिम सीट के लिए चार टीमों गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. गुजरात टाइटन्स ने अब तक 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक जुटाए हैं और उनका नेट रन रेट +0.867 है, जो उन्हें फिलहाल एक मजबूत स्थिति में बनाए हुए है. हालांकि, उन्हें प्लेऑफ की सीट पक्की करने के लिए कम से कम एक और जीत की जरूरत होगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ 13 अंक बनाए हैं. उनका नेट रन रेट +0.362 है, जो उन्हें अन्य प्रतियोगी टीमों के मुकाबले थोड़ी बढ़त देता है. दिल्ली को भी अगले मुकाबलों में जीत के साथ-साथ रन रेट को भी संतुलित बनाए रखना होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति कुछ चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है, जिससे उनके पास 11 अंक हैं. उनका नेट रन रेट +0.249 है, जो दिल्ली और गुजरात से पीछे है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को शेष मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की राह सबसे मुश्किल नजर आ रही है. 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ उनके पास सिर्फ 10 अंक हैं, और उनका नेट रन रेट -0.469 है, जो बाकी सभी टीमों से काफी कमजोर है. लखनऊ को न केवल अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी ताकि उनका रन रेट सुधरे और वे टाई की स्थिति में आगे निकल सकें.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल 55वें (DC vs SRH) मैच के बाद

रैंक टीम मैच जीत हार बेनतीजा नेट रन रेट अंक
1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 11 8 3 0 0.482 16
2 पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) 11 7 3 1 0.376 15
3 मुंबई इंडियंस (एमआई) 11 7 4 0 1.274 14
4 गुजरात टाइटन्स (जीटी) 10 7 3 0 0.867 14
5 दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) 11 6 4 1 0.362 13
6 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 11 5 5 1 0.249 11
7 लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) 11 5 6 0 -0.469 10
8 सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) 11 3 7 1 -1.192 7
9 राजस्थान रॉयल्स (आरआर) 12 3 9 0 -0.718 6
10 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 11 2 9 0 -1.117 4
आईपीएल 2025 अंक तालिका 55वें (DC vs SRH) मैच के बाद

1 महीने का बैन झेलने के बाद फिर आईपीएल में दिखेंगे कैगिसो रबाडा, डोपिंग का लगा था आरोप

28 गेंद पर शतक जड़ने वाला घातक बल्लेबाज CSK में हुआ शामिल, T20 का है मास्टर

रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहता था ये खिलाड़ी, BCCI ने ठुकराई मांग