Bihar Rain Alert: बिहार में सोमवार की रात अचानक मौसम ने करवट ले ली. दिनभर की चिलचिलाती गर्मी के बाद देर रात पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी, बिजली की गड़गड़ाहट और मूसलाधार बारिश देखने को मिली. राजधानी पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, औरंगाबाद, गया, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत लगभग 30 जिलों में जोरदार बारिश हुई. कहीं-कहीं तेज हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई. इस दौरान लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन अब मौसम फिर गर्म होने की ओर बढ़ रहा है.
हिमालयी जिलों में फिर गरज के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि 6 मई को हिमालयी तराई क्षेत्र जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में मध्यम से तेज बारिश, व्रजपात और तेज हवा की संभावना बनी हुई है. इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अब मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में तेजी से वृद्धि होगी.
आज से चढ़ेगा पारा, गर्म हवाओं से परेशान होंगे लोग
मौसम विभाग ने चेताया है कि 6 मई से बारिश की स्थिति कमजोर पड़ती जाएगी. इसके बाद अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही रात के तापमान में भी 4 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.
5 मई को राज्य का सर्वाधिक तापमान डेहरी और गोपालगंज में 38.2°C दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में पश्चिमी जिलों जैसे बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में लू (हिट वेव) की स्थिति बन सकती है.
तैयार रहें गर्म हवाओं के लिए
विशेषज्ञों ने लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को धूप में निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है. साथ ही पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की भी अपील की गई है.
Also Read: बहन की शादी कार्ड पर भाई ने छपवाया अनोखा संदेश, लोगों से कर दी ये बड़ी अपील