ACB Trap: रांची एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज रिश्वत लेते एक कर्मी को धर दबोचा. रांची डीएमओ ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर दो हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. रांची एसीबी की टीम का 2025 में यह छठा ट्रैप है.