EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘यह निजी मसला नहीं है’, डोप टेस्ट में फेल होने की खबर छुपाने पर टिम पेन ने रबाडा को रगड़ा



IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कैगिसो रबाडा के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के मामले में पारदर्शिता के अभाव की आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले से जुड़े अधिकारियों को पूरा खुलासा करना चाहिए. कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने एक सनसनीखेज खुलासे में बताया कि मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिये दो मैच खेलने के बाद ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ दिया था. This is not a personal matter Tim Paine lashes out at Rabada for hiding news of failing in dope test

टीम पेन ने मामले को बड़ा बताया

टिम पेन ने सेन रेडियो से कहा, ‘यह अजीब है. मुझे यह पसंद नहीं है. इस तरह से बात छिपाने की क्या जरूरत है क्योंकि यह निजी मामला नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर किसी पेशेवर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया है तो यह निजी मसला नहीं है. इसका मतलब है कि आपने अनुबंध तोड़ा है. यह निजी मसला नहीं है.’ रबाडा का डोप टेस्ट एसए 20 के दौरान जनवरी में हुआ था. हाल ही में रबाडा ने खुलासा किया कि वह डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.

मामले पर पर्दा डालने का लगाया आरोप

पेन ने आगे कहा, ‘चाहे मनोरंजन के लिये या प्रदर्शन में सुधार के लिये प्रतिबंधित पदार्थ लिया गया हो, यह निजी मसला नहीं है जिसे एक महीने तक छिपाया गया. उसे आईपीएल से बाहर करके दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और सब पर पर्दा डाल दिया. इसके बाद प्रतिबंध पूरा होते ही उसे वापिस ले लिया जायेगा.’ अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रबाडा की राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी या नहीं’ माना जा रहा है कि अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में रबाडा दक्षिण अफ्रीका की ओर से चुने जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठा सकता है.

गुजरात टाइटंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर

आईपीएल 2025 में रबाडा के बाहर होने के बावजूद गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली यह टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. जीटी ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है और 14 अंक जुटाए हैं. सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन टीम के लिए नियमित रूप से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं. उम्मीद की जा रही है जीटी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें:-

जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता और बेटा IPL 2025 में लगा रहा चौके-छक्के, सिंह के जज्बे की दास्तां

IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह