EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, अगले 7 दिन भारी बारिश, IMD अलर्ट



Rajasthan Weather Alert: मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन (thunderstorm), आंधी-बारिश (rain) की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान लोगों को लू (heat waves) से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान और दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.

60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, भारी बारिश की संभावना

जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भाग में तेज मेघ गर्जन होने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी चलने तथा मध्यम से तेज बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.

इस दौरान चलेगी धूल भरी आंधी

मौसम विभाग के अनुसार 5 से 9 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में, जबकि 5 और 6 मई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

The post Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, अगले 7 दिन भारी बारिश, IMD अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.