Sonam Bajwa Net Worth: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बहुत जल्द दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने आ रही है, जिसमें हंसी, एक्शन, सस्पेंस और साथ ही ग्लैमर का तड़का लगने वाला है. फिल्म में इस बार पंजाबी सुपरस्टार सोनम बाजवा भी नजर आने वाली हैं, जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के चर्चे चारों ओर हैं. एक्ट्रेस 12 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की संपत्ति खड़ी है. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले आइये बताते हैं कि सोनम बाजवा ने अपने करियर में कितनी नेट वर्थ बनाई है.
सोनम बाजवा की करोड़ों की नेट वर्थ
सोनम बाजवा ने साल 2013 में ‘बेस्ट ऑफ लक’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘निक्का जैलदार’, ‘पंजाब 1984’, ‘सरदार जी 2’, ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में दिखीं. वह पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. अब उनके नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम बाजवा की नेटवर्थ 50 करोड़ से अधिक है. वह अपनी एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं.
हाउसफुल 5 के बारे में…
सोनम बाजवा बहुत जल्द तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित हाउसफुल 5 में दिखेंगी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे बेहतरीन स्टार्स शामिल हैं. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तहत निर्मित हाउसफुल 5, 6 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Jaat की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर से खुश हैं फिल्म के विलेन, बोले- देओल परिवार को…