EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों मौके पर पहुंची



Mahakaleshwar Temple Fire: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर रविवार को अचानक आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मंदिर परिसर से उठती आग की लपटें और धुआं करीब 1 किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रहा था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग मंदिर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर रखी बैटरी से लगी थी.

गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति की गंभीरता से जांच की जा रही है। मंदिर में दर्शन व्यवस्था सामान्य रूप से जारी है. खबर अपटेड की जा रही है….

The post उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों मौके पर पहुंची appeared first on Prabhat Khabar.