EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट के आसार क्यों? कच्चे तेल के दामों से जगी उम्मीद


कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है। कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गए हैं। माना जा रहा है कि इससे पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है। ऑयल कंपनियां तेल के दामों को लेकर लगातार अपनी लिस्ट अपडेट कर रही हैं। हालांकि देश में अभी तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पोर्ट ब्लेयर में फिलहाल सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल का रेट 82 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

—विज्ञापन—

तेल उत्पादक देशों के ग्रुप ओपेक+ ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया था। इन देशों ने आपूर्ति बढ़ाने का फैसला लिया था, जिसकी वजह से तेल की कीमतों में कमी आ गई। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी कच्चे तेल (WTI) के दामों में 4 फीसदी की गिरावट आ गई है। ब्रेंट क्रूड के दाम 3.79 फीसदी घटकर 58.79 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं। यानी तेल की सप्लाई बढ़ने का सीधा असर दामों पर हो रहा है।

अप्रैल में बढ़ी डिमांड

अप्रैल की बात करें तो डीजल की डिमांड देश में 4 फीसदी तक बढ़ी है। पिछले कुछ महीनों के मुकाबले तेल की खपत बढ़ चुकी है। अप्रैल में तेल की डिमांड 82.3 लाख टन को छू चुकी है। यह पिछले साल के मुकाबले इस महीने में 4 प्रतिशत अधिक डिमांड है। अप्रैल 2023 की बात करें तो तेल की खपत में 5.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल अप्रैल के दौरान चुनावी सीजन था, तब पेट्रोल की खपत में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें: आग की ऊंची-ऊंची लपटों से जलती बिल्डिंग, धुंआ ही धुंआ…कानपुर में इमारत में लगी आग के भयानक वीडियो

Current Version

May 05, 2025 08:26

Edited By

News24 हिंदी