EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दामोदर में नहाने के दौरान 2 भाई समेत 3 बच्चे डूबे, एक लापता



Children Drowned in Damodar: बेरमो थाना क्षेत्र के 5 नंबर धौड़ा निवासी भोला निषाद के 2 पुत्र गोलू कुमार और श्याम कुमार आयुष कुमार के साथ ढोरी खास के समीप दामोदर में नहाने के दौरान डूब गये. इनमें से 2 बच्चों को एक मछुआरे ने बचा लिया, लेकिन एक बच्चा गहरे पानी में चला गया. समाचार लिखे जाने तक वह लापता है. आयुष ओडिशा के बिलासपुर से अपनी फूआ के यहां बेरमो आया था.