प्रभात खबर के डिजिटल इनोवेशन को पोलैंड में किया गया प्रदर्शित, दुनिया भर के 120 न्यूजरूम में मिली अलग पहचान
Prabhat Khabar: पोलैंड के सांस्कृतिक शहर क्रैकॉ में वान इफ्रा की ओर से आयोजित वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस में प्रभात खबर के बनाये गये प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया. फैदम के संस्थापक और सीईओ फर्ग्यूस बेल ने वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस में अपने प्रेजेंटेशन में प्रभात खबर के इनोवेटिव प्रोटोटाइप को दिखाया.
बेल दुनिया के जाने माने मीडिया इनोवेटर हैं. वह न्यूज इंडस्ट्री में इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं. यह प्रोटोटाइप न्यूजरूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग को लेकर बनाया गया था.
यह प्रोटोटाइप वान इफ्राज न्यूजरूम आई कैटेलिस्ट के तीन महीने के प्रशिक्षण का परिणाम है. इस प्रशिक्षण में देशभर के जानेमाने मीडिया हाउस ने हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रभात खबर के प्रशिक्षक रहे क्रिस्टोफ इसराइल ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि बड़े स्टेज पर आपके प्रोटोटाइप को शोकेस करने का मौका मिला.’

हाल ही में दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में प्रभात खबर के प्रोटोटाइप को वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया था. वान इफ्रा दक्षिण एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मखदूम मोहम्मद ने प्रभात खबर को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.