EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Salman Khan की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टाइगर जिंदा है…



Salman Khan की हाल ही में नई फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से मिला-झूला रिस्पांस मिला. वहीं, कमाई में फिल्म 110.1 करोड़ रुपए कमाकर शांत हो गई और सलमान के करियर की एक और फ्लॉप साबित हुई. इससे पहले भी भाईजान की साल 2023 की ‘टाइगर 3’ ने एवरेज कमाई की थी. अब सुपरस्टार के को-एक्टर रहे शहजाद खान ने सलमान की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की असली वजह बताई है. साथ ही उनका कहना है कि ‘टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा’.

क्या सलमान खान का करियर हुआ खत्म?

‘अंदाज अपना अपना’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुके शहजाद ने इंडिया टुडे के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के करियर खत्म होने पर बात करते हुए कहा, ‘ये बकवास है, बिलकुल बकवास है. हां, उनकी फिल्में न चलना एक बात है, लेकिन सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते. जब तक भगवान उन्हें नहीं बुलाएंगे, वो फिल्में करते रहेंगे. सलमान खान का कोई जोड़ नहीं है. टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा. उनकी फिल्में आएंगी और सुपर-डुपर हिट होंगी. उनके करियर के खत्म होने की बात पूरी तरह बकवास है. जो लोग यूट्यूब पर उनके खिलाफ बोलकर अपनी दुकान चला रहे हैं, हमें उन्हें सीरियसली नहीं लेना चाहिए.’

क्यों फ्लॉप होती है सलमान खान की मूवीज?

शहजाद खान ने आगे कहा, ‘उनकी सारी स्क्रिप्ट गलत हो जाती हैं क्योंकि वो अपने दोस्तों को काम देने की कोशिश करते हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर है जिसे उन्होंने सिकंदर में मौका दिया. उस शख्स ने सलमान खान से कहा- भाई मेरे पास काम नहीं है, जिसपर भाईजान ने कहा- दो सिकंदर. वो ऐसे ही हैं. वो निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं. वो आपसे कुछ उम्मीद नहीं रखते. उन्होंने कभी भी स्वार्थी मन से कुछ नहीं किया.’

यह भी पढ़े: Raid 2 vs The Bhootnii: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने उतारा ‘द भूतनी’ का भूत, रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगा ब्रेक