Pakistani Ambassador: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत द्वारा लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ गई है. बौखलाहट में पाकिस्तान बार-बार गीदड़भभकी दे रहा है. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने आरटीई न्यूज चैनल के साथ हाल ही में बातचीत की. इसमें उन्होंने एक बार फिर से गीदड़भभकी देते हुए परमाणु बम इस्तेमाल करने की बात कही है. उनका कहना है कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई करता है या सिंधु नदी का पानी रोकता है या मोड़ता है, तो वह इसका जवाब पूरी सख्ती के साथ देंगे.
खालिद जमाली ने क्या कहा?
खालिद जमाली ने रूसी टीवी चैनल आरटी से बातचीत के दौरान कहा कि “पाकिस्तान को ऐसे सबूत मिले हैं जिससे साबित होता है कि भारत उनके खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है. उनका कहना है कि इस बात की जानकारी उन्हें कुछ लीक हुए दस्तावेजों से मिली है, जिसकी जांच कर उन्हें पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ चुनिंदा इलाकों पर हमले की योजना बना रहा था. आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर हमले और कार्रवाई को सख्ती से जवाब देगा. यदि जरूरत पड़ी तो पारंपरिक हथियारों के साथ वह परमाणु हथियारों को भी इस्तेमाल करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग
जमाली ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ की बातों को दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु भंडार है. इसलिए दोनों के बीच तनाव कम होना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस मुद्दे पर चीन और रूस से सहयोग की उम्मीद जताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग की है.
एक बार फिर सिंधु नदी का नाम लेकर रोने लगा पाकिस्तान
आरटी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने सिंधु नदी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यदि भारत सिंधु नदी का पानी रोकता या मोड़ता है तो हम इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर मानेंगे और इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे. इस हमले में पाकिस्तान की भागीदारी होने के सबूत मिले थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिससे बौखलाया पाकिस्तान बार-बार इस तरह की गीदड़भभकी देता आ रहा है.
यह भी पढ़े: India Pakistan Conflict : कुछ होने वाला है बड़ा! तोप-गोले बनाने वाली फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द