Delhi Heavy Rain Warning: आईएमडी ने दिल्ली में आंधी-तूफान भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जो सावधान रहने का संकेत है. एहतियात के तौर पर लोगों को घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालने, जल निकायों और विद्युत संचालित करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी समेत दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में नौ मई तक आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है और इसके लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अनेक इलाकों में शनिवार शाम तेज आंधी आई और उसके बाद हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. झुंझुनू और इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जबकि कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की जानकारी है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 7 दिन बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है.