EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: ‘यही वजह है कि…’, यश दयाल की ‘हीरोगिरी’ पर फिदा हुए दिनेश कार्तिक, तारीफ में गढ़े कसीदे



IPL 2025 CSK vs RCB Dinesh Karthik Lauds Yash Dayal: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया. इस मुकाबले में बल्लेबाजों के अलावा एक और हीरो रहे, वो थे यश दयाल.उन्होंने आखिरी ओवर में मैच को बचाया जब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी और क्रीज पर थे रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी. यश दयाल ने पहले तीन गेंदों में सिर्फ दो रन दिए और धोनी का अहम विकेट झटका. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटर और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की जमकर तारीफ की.

मैच के आखिरी ओवर में धोनी के आउट होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, जो नो-बॉल भी थी. इसके बाद मुकाबले में फिर रोमांच लौट आया और समीकरण आ गया तीन गेंदों में छह रन चाहिए. हालांकि यश दयाल ने अपना संयम बनाए रखा और आखिरी तीन गेंदों में सिर्फ चार रन देकर RCB को 2 रन से जीत दिला दी. इस मैच में यश ने अपने चार ओवर के स्पेल में 41 रन देकर एक विकेट लिया और उनका इकॉनमी रेट 10.20 रहा.

पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं यश- कार्तिक

मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने यश दयाल के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “आखिरी ओवर में बचे हुए रन को रोकने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे, यश तो यश ही हैं, उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी. यह एक अच्छा टीम प्रयास था. कभी-कभी इस तरह के खेल मूड को बेहतर बनाते हैं और आज जो हुआ उससे हम खुश हैं.” कार्तिक ने आगे कहा, “बहुत अच्छा शब्द इस्तेमाल किया आपने- वर्क एथिक. वह भारत के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खड़े होते हैं. युवा खिलाड़ियों में जो सबसे खास बात होती है, वह यह कि वे पर्दे के पीछे कितनी मेहनत करते हैं. यश बहुत मेहनती हैं, हर मीटिंग में पेपर लेकर आते हैं और उसमें अपने प्लान्स नोट करते हैं. कभी-कभी उनके एक्जीक्यूशन में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन मेहनत में कभी कमी नहीं होती.”

उनके पास स्किल है, इसीलिए रिटेन किया है

उन्होंने आगे कहा, “यश के पास हमेशा एक योजना होती है, उनके पास खास स्किल है और यही वजह है कि हमने उन्हें रिटेन किया. मुझे लगता है कि कलाई के स्पिनर इस डर से गेंदबाजी नहीं कर पाते कि उन्हें मारा जाएगा, लेकिन भले ही सुयश के नाम के आगे विकेट नहीं हैं, उनकी मेहनत की वजह से क्रुणाल पांड्या को विकेट मिले हैं.”

अगर इस रोमांचक मुकाबले को समेटें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें विराट कोहली (62), जैकब बेथेल (55) और अंत में रोमारियो शेफर्ड की आतिशबाजी (14 गेंद पर 53 रन) की बदौलत 213 रन बना दिए. जिसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी. आयुष म्हात्रे (94) और रवींद्र जडेजा (77) की फिफ्टी बेकार चली गई, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंतिम गेंद पर 2 रन से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया.  इस जीत के साथ RCB ने आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई. उन्होंने इस सीजन के 11 में से 8 मुकाबले जीत लिए हैं. वहीं दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स नौवीं हार के साथ तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है.

इन्हें भी पढ़ें:-

फिर धोनी के सामने से जीत छीन ले गए यश दयाल, ऐसा था CSK vs RCB मैच के आखिरी ओवर का रोमांच

‘मैं लंबे समय से…’, रिकॉर्ड पारी के बाद बोले रोमारियो शेफर्ड, लंबे-लंबे छक्के लगाने का खोला राज

‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया…’, CSK की 2 रन से हार के बाद बोले धोनी, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार