EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट



Bihar Rain Alert: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में रविवार को मौसम का रुख एक बार फिर अचानक बदल गया. तेज धूप के बीच छाए बादलों और फिर आंधी-बारिश ने न केवल लोगों को चौंकाया, बल्कि कई जगहों पर खतरे की घंटी भी बजा दी. मौसम विभाग ने पटना, वैशाली समेत राज्य के सभी जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं औरंगाबाद में हालात को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया गया.

बीती रात से ही मौसम में बदलाव दिखने लगा था. पटना और वैशाली में देर रात तीन बजे तक ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहा. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई. आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिसे लेकर राज्य के सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है.

इन जिलों में भारी बारिश के साथ गिरेगा ठनका!

मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक प्रभाव पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जैसे पूर्वी और दक्षिण बिहार के जिलों में देखने को मिलेगा. यहां मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने की प्रबल संभावना बनी हुई है. वहीं, अन्य जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है.

पछुवा हवा से बढ़ सकता है तापमान

हालांकि बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को पटना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि 6 मई से पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिससे तापमान और अधिक बढ़ सकता है. खासकर पश्चिमी बिहार के जिलों- बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज, सीवान, सारण, पश्चिम और पूर्वी चंपारण में अगले कुछ दिनों तक लू (हीट वेव) चलने की चेतावनी जारी की गई है.

कई जिलों में टूटा 79 वर्षों का रिकॉर्ड

इस बीच, अप्रैल महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई. बीते 79 वर्षों में पहली बार अप्रैल में इतनी बारिश हुई है. पिछले महीने की 11 तारीख को पटना में 42.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. पूरे अप्रैल में राज्यभर में 170 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज हुई है, जिससे नदियों में जलस्तर बढ़ा और खेतों में नमी बनी रही. इससे खरीफ फसलों को काफी लाभ होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग की खास अपील

शनिवार को रोहतास, कैमूर, गया, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण और जमुई जैसे जिलों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं. इससे आम जनजीवन थोड़े समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें.

Also Read: IPL की तर्ज पर बिहार में शुरू होगा BPL, छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी!