बरहरवा. प्रखंड की सातगाछी व रिसौड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रही सरकारी योजनाओं का शनिवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत बागवानी, सिंचाई कूप, अबुआ आवास, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं की जांच की. क्रम में आवास योजना के एक लाभुक ने ईंट व बालू नहीं मिलने के कारण मकान निर्माण कार्य नहीं कर पाने की समस्या बताई. जिस पर बीडीओ ने सामग्री उपलब्ध कराते हुए आवास निर्माण करने को कहा. इसके अलावे बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय कोयरीपाड़ा का भी निरीक्षण किया. जहां मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. जब इसकी जानकारी प्रधानाचार्य से ली गयी तो उन्होंने बताया कि चावल नहीं रहने के कारण बंद है. इस पर बीडीओ ने तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित किया गया. इधर, बीडीओ सन्नी कुमार दास ने बताया कि प्रखंड के दो पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया. जिसमें बागवान कार्य और सिंचाई कूप निर्माण कार्य में मजदूर को काम करते पाया गया. उन्होंने कहा कि विकास योजना में गुणवत्ता से किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा. योजना के कार्य में गड़बड़ी पाये जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बीपीआरओ अरुण कुमार साहा, रोजगार सेवक देवाशीष, सुभाष ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बीडीओ ने सातगाछी व रिसौड़ पंचायत में चल रही योजनाओं का किया औचक निरीक्षण appeared first on Prabhat Khabar.