EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Indus Waters Treaty: फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल संधि पर मोदी सरकार से कर दी ऐसी मांग, पाकिस्तान को धो डाला



Indus Waters Treaty: सिंधु जल संधि पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं. हम उनके जैसे क्रूर नहीं हैं.” उन्होंने कहा, “जब सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. इस संधि के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम करे.”

बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, सबका बदला लिया जाएगा : फारूक अब्दुल्ला

एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा- “जिन लोगों ने यहां अपनी जान गंवाई, मैं उस दुल्हन से कहना चाहता हूं जिसकी शादी अभी 6 दिन पहले हुई है, उस बच्चे से जिसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा कि हम भी रोए थे. हमने भी खाना नहीं खाया. ऐसे राक्षस अभी भी हैं जो मानवता का खून करते हैं. वे इंसान नहीं हैं। वे खुद को मुसलमान कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे मुसलमान नहीं हैं… हम सब उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आतंकवाद के कारण कष्ट झेले हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, सबका बदला लिया जाएगा. ‘अब प्याला भर गया है’… हमें अब इसे (आतंकवाद को) जड़ से उखाड़ फेंकना है. हम इसे 35 सालों से देख रहे हैं. लेकिन, वे कभी नहीं जीते, वे कभी नहीं जीतेंगे.”

‘जो डर गया वो मर गया’ : फारूक अब्दुल्ला

जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हालात सामान्य हैं. अधिक से अधिक पर्यटकों को यहां आना चाहिए. उन्हें डरना नहीं चाहिए. ‘जो डर गया वो मर गया’. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर और कटरा आएं. हम आतंकवाद से थक चुके हैं. आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है और इसके लिए प्रधानमंत्री जो भी कदम उठाएंगे, हम उनके साथ हैं और उसका इंतजार कर रहे हैं.”