EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो



Box Office Report: 1 मई को बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला देखने को मिला. रेड 2, हिट 3 और रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. अजय देवगन की रेड 2, नानी की हिट 3 और सूर्या की रेट्रो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. अब तीनों फिल्मों को रिलीज हुए तीन हो गए है. बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में किंग कौन बना, इसके बारे में आपको बताते हैं.

रेड 2 के हिस्से अभी तक कितने करोड़ रुपए आए

राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म रेड 2 में अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख ने मुख्य रोल निभाया हैं. यह फिल्म रेड फ्रैंचाइजी की सीक्वल है और इसने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन मूवी ने अभी तक 1.06 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की टोटल कमाई 32.31 करोड़ रुपये हो गई है. ये फाइनल आंकड़े शाम तक बदल सकते हैं.

हिट 3: द थर्ड केस ने अब तक कितनी कमाई कर ली

नानी और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म हिट 3: द थर्ड केस ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन मूवी ने सारे भाषाओं में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन मूवी ने 1.41 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अबतक नेट कलेक्शन 32.41 करोड़ रुपये हो गई है फिल्म की. ये नंबर्स शाम तक अपडेट हो जाएगी.

रेट्रो का क्या है बॉक्स ऑफिस पर हाल

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म रेट्रो में सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने 7.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन मूवी ने 1.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ये आंकड़े शाम तक फाइनल आ जाएंगे. रेट्रो की कमाई हिट 3 और रेड 2 से अभी तक कम है. हालांकि वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ सकती है.

यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?