Nani Net Worth: साउथ के नेचुरल एक्टर नानी की नई फिल्म ‘हिट 3’, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह एक्शन फिल्म 3 फिल्मों के साथ एक ही दिन रिलीज हुई है, जिसमें अजय देवगन की रेड 2, सूर्या की रेट्रो और संजय दत्त की द भूतनी शामिल है. थिएटर में रेड 2 और रेट्रो जैसी शानदार फिल्मों के बीच हिट 3 ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. 60 करोड़ में बने इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में नानी ‘अर्जुन सरकार’ के किरदार में नजर आये है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इसी बीच आइये हम आपको नानी की लाइफस्टाइल और उनकी इनकम की जानकारी देंगे.
एक फिल्म का 40 करोड़ रुपये करते है चार्ज
बिग टीवी तेलुगु के रिपोर्ट्स के अनुसार, नानी की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. नानी ने 2008 में ‘अष्ट चम्मा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने पहले फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस ली थी. उसके बाद 2017 तक वह 15 करोड़ रुपये एक फिल्म का चार्ज करते थे. इसके बाद जर्सी फिल्म से वो और भी ज्यादा एक सफल अभिनेता के रूप में उभरे. अब वह एक फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज करने लगे है. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस ‘वॉल पोस्टर सिनेमा’ ने एक फिल्म का निर्माण किया, जिससे उन्हें 30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.
हैदराबाद में है एक आलिशान फार्महाउस
फिल्मों के अलावा नानी ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते है, जिनमें नानी ऑटो, स्प्राइट, मिनट मेड और क्लोजअप जैसे ब्रांड्स शामिल है. नानी के पास हैदराबाद के चेवेल्ला में एक आलिशान फार्महाउस ‘हंबल’ है, जिसकी कीमत 5-10 करोड़ रुपये है. अगर बात करें कार कलेक्शन की, तो उनके पास रेंज रोवर 3.0, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसी लग्जरी गाड़ियां है. नानी लगभग 16 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे है और इन सालों में उन्होंने लोगों के प्यार के साथ इतनी सम्पत्ति अर्जित कर ली है.
ये भी पढ़ें: Suriya Net Worth: आलिशान घर और कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है रेट्रो के सुपरस्टार, जानिए उनकी नेटवर्थ