Panchayat 4 Teaser Review: ‘पंचायत’ भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. इसके तीनों सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुए. हाल ही में प्राइम वीडियो और टीवीएफ ने चौथा सीजन भी अनाउंस किया. शो के रिलीज के पांच साल पूरे होने पर निर्माताओं ने शो की रिलीज की तारीख की घोषणा की थी. फैंस स्ट्रीमिंग डेट जानकर सुपरएक्साइटेड हो गए थे. अब धांसू टीजर जारी किया गया है.
पंचायत सीजन 4 का टीजर आउट
पंचायत 4 के टीजर की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें सुना जा सकता है, भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इसका एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव. जहां इस साल होगा बड़ा घमासान, जब चुनाव में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण… तो आइयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने. फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार की झलक देखने को मिलती है. द वायरल फीवर की ओर से निर्मित, पंचायत का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने किया है. नया सीजन का प्रीमियर 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होने वाला है.
पंचायत सीजन 4 का टीजर देख फैंस हुए एक्साइटेड
पंचायत का टीजर देखकर एक यूजर ने लिखा, ”पंचायत सीजन 4 का धांसू टीजर रिलीज हो गया है और इस बार #पंचायतऑनप्राइम में फुलेरा चुनाव में जा रहा है. इस बार यह प्रधान पद के लिए राजनीतिक युद्ध है और यह बहुत दिलचस्प लग रहा है. 2 जुलाई, 2025 – पंचायत सीजन 4 @PrimeVideoIN पर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये तो ब्लॉकबस्टर होने वाला है… देखकर ही मजा आ गया.”
#Panchayat Season 4 Teaser Is Here💡
And, this time in #PanchayatOnPrime, Phulera is going in Election.
This time it’s a Political War For Pradhan Post & it looks very interesting. 💯
2nd July, 2025 – Panchayat Season 4 on @PrimeVideoIN pic.twitter.com/pSTJ7gdtHv
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) May 3, 2025
Panchayat Season 4 on 2nd July 😍
(Memes hi memes honge ab toh)#PanchayatOnPrime #PanchayatSeason4 pic.twitter.com/9kdiwFEx13— NITESH (@Nitesh805181) May 3, 2025
पंचायत के बारे में
कॉमेडी-ड्रामा में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैजल मलिक, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकारों की टोली है. वहीं कहानी की बात करें तो यह अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजूएट है, जिसकी पोस्टिंग फुलेरा गांव में हो जाती है. वहां वह प्रधान जी, विकास और प्रह्लाद से दोस्ती करता है.
यह भी पढ़ें- Retro Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी सूर्या की रेट्रो पर बरसे नोट, जानें अब तक की टोटल कमाई