EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Muzaffarpur : युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव



सकरा़ प्रखंड के सिराजाबाद गांव में प्रिंस कुमार ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह परिजन ने शव फंदे से लटका हुआ देखा. युवक संतोष यादव का पुत्र था. घटना के बाद मुखिया अमर कुमार पासवान, जिला पार्षद अनिल कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार आदि लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि प्रिंस को गुरुवार की शाम मंडई चौक पर कुछ युवकों ने मारपीट की थी, जिससे वह काफी डर गया था. उसके बाद तनाव में आकर उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया. परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ही श्मशान में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Muzaffarpur : युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव appeared first on Prabhat Khabar.