प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक युवती को प्यार करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामले में स्थानीय चौकीदार के बयान पर मुशहरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवती के पिता को जेल भेज दिया है. युवक-युवती के पिता एक ही गांव के अलग-अलग वार्ड के पार्षद है़ं युवती के पिता नरेश पंडित ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है़ कहा कि उसने घर पर पार्टी का आयोजन कर तेज आवाज के बीच बेटी की हत्या कर दी थी़ घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है़ ग्रामीणों ने बताया कि नीशु (मृतका) का गांव के मिथुन कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वालों के विरोध के कारण बीते मार्च महीने में दोनों घर से भाग गये. घर वालों ने अपने स्तर से काफी खोज की, लेकिन दोनों नहीं मिले़ इसके बाद लड़के के पिता पर सामाजिक एवं पुलिस का दबाव बढ़ा तो दोनों को परिजनों ने 19 मार्च को पुलिस के समक्ष लाया. थाने में बंध पत्र पर युवती को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं बेटी के घर से भागने से पिता ने काफी नाराजगी जतायी़ इस बीच प्रेमी-प्रेमिका की बात फोन से बात होने की भनक लगते ही प्रेमिका के पिता ने आपा खो दिया और बेटी को ही खत्म करने की साजिश रच डाली़ बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया शव इसके बाद युवती के पिता ने बीते 24 अप्रैल की शाम घर पर पार्टी का आयोजन किया़ इसमें कुछ लोगों को बुलाया गया़ पार्टी के दौरान तेज आवाज में साउंड बॉक्स को बजाया गया. इसी तेज आवाज के बीच नीशु की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने में तीन से चार लोग शामिल थे. घटना के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए मिट्टी के बर्तन को पकाने वाली भट्ठी में शव जला दिया गया. वहीं घटना को लेकर आसपास के लोग कुछ भी बताने से कतराते रहे. घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों के नाम भी बताये ऑनर किलिंग में युवती की हत्या की सूचना जब चौकीदार अनिल कुमार राय को मिली तो उसने थानाध्यक्ष रंजीत गुप्ता को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने अपने स्तर से पूरी तरह जांच कर चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और 30 अप्रैल की देर रात युवती के पिता नरेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी पिता ने बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली तथा घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों के नाम भी बता दिया. गिरफ्तार पिता को पुलिस ने एक मई को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ अन्य शामिल लोग भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है