Virat Kohli Retirement: विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2024 में विश्व कप (T20 World Cup 2025) की ट्रॉफी जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले लिया. उसके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. यह अब तक एक रहस्य ही बना था कि आखिरी कोहली ने इतना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टी20 को अलविदा क्यों कह दिया. अब इससे पर्दा उठ गया है. कोहली ने उस बारे में बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का एक नया समूह है जो आगे की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार है. टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रोटियाज के खिलाफ कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए और इस प्रदर्शन के कारण पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा और उनकी टीम ने फाइनल मुकाबला सात रन से जीता. Virat Kohli said bye-bye to T20I for just one reason revealed a big secret in middle of IPL
कोहली के साथ रोहित और जडेजा ने भी लिया संन्यास
प्रेजेंटेशन के दौरान कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की. इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया. विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं. वह ICC T20 विश्व कप 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. कोहली ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए लगातार रन बनाकर धमाल मचा दिया है. 36 वर्षीय कोहली ने दस मैचों में 443 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में हैं.
𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐀𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐬! 💌
“Myself and the other team members will be right behind you, Rajat”: Virat Kohli
“The way you have grown in this franchise and the way you have performed, you’ve made a place in the hearts of all RCB fans. This is very well deserved.”… pic.twitter.com/dgjDLm8ZCN
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं कोहली
टी20आई से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में आरसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें किसी भी तरह से बदली हैं. टी20आई छोड़ने का फैसला पूरी तरह से यह समझते हुए लिया गया था कि खिलाड़ियों का एक नया समूह तैयार है और उन्हें समय की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें विकसित होने, दबाव को संभालने, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेलने और इतने मैच खेलने के लिए दो साल के चक्र की आवश्यकता है कि जब विश्व कप आए तो उन्हें लगे कि वे तैयार हैं.’
‘आरसीबी प्रशंसकों के प्यार के बराबर कोई ट्रॉफी नहीं’
आरसीबी ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. हालांकि, मौजूदा आईपीएल 2025 संस्करण में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रजत पाटीदार और उनकी टीम 10 में से 7 मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है. कोहली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं. कोहली ने कहा कि आरसीबी के प्रशंसकों से उन्हें जो प्यार मिला है, वह किसी भी चांदी के बर्तन या ट्रॉफी से बड़ा है. कोहली ने कहा, ‘मुझे प्रशंसकों से जो प्यार मिला है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी पदक या कोई भी ट्रॉफी उसके करीब आ सकती है.’ आरसीबी का अगला मैच शनिवार 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
ये भी पढ़ें…
बाबर और रिजवान सहित कई पाकिस्तानियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, अब कौड़ी-कौड़ी को हो जाएंगे मोहताज
‘अगर टीम को मेरी जरूरत है…’ अब भी भारत के लिए खेलने को बेकरार है यह सीनियर बल्लेबाज