EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Android 16 के डिजाइन में हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या-क्या होगा नया


Google जल्द ही Android 16 नाम का नया मोबाइल सिस्टम लाने वाला है। यह पहले के मुकाबले काफी बदला हुआ होगा। खबरों के मुताबिक, इसमें मोबाइल की स्क्रीन और फीचर्स दोनों में नए बदलाव होंगे। इस बार मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर नए विजेट (जैसे घड़ी, मौसम अपडेट, कैलेंडर) देखने को मिलेंगे। मोबाइल की ऊपर की लाइन, यानी स्टेटस बार और फास्ट सेटिंग्स वाला पैनल भी अब नया और साफ-सुथरा दिखेगा। बैटरी और चार्जिंग का आइकन अब iPhone की तरह दिखेगा, जिससे देखने में और अच्छा लगेगा। Google इस नए Android 16 को 13 मई को अपने एक खास इवेंट में दिखा सकता है।

नया स्टेटस बार और क्विक सेटिंग पैनल

Android 16 में स्टेटस बार का लुक बदल दिया जाएगा। अब 5G का निशान पहले से ज्यादा मोटा और साफ दिखाई देगा। घड़ी अब मोबाइल स्क्रीन के ऊपर बाईं तरफ बड़ी दिखाई देगी। क्विक सेटिंग्स में भी कई नए बदलाव आए हैं। अब Wi-Fi और ब्लूटूथ को एक ही जगह से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा एक नया टाइल एडिटर मिलेगा, जिससे आप इन शॉर्टकट बटन (टाइल्स) को अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकेंगे। टाइल्स का आकार भी बदला जा सकेगा। स्क्रीन की रोशनी कम या ज्यादा करने वाला ब्राइटनेस स्लाइडर अब नए डिजाइन में होगा। लाइट मोड में ये सभी सेटिंग पैनल थोड़े धुंधले और फ्रॉस्टेड ग्लास जैसे दिखेंगे, जबकि डार्क मोड में ये ग्रे कलर के नजर आएंगे।

—विज्ञापन—

UI में बड़ा बदलाव, मिलेंगे ये फीचर्स

Google अब अपने मोबाइल सिस्टम में और भी नए बदलाव ला रहा है। ऐप ड्रॉअर, पिन डालने वाली स्क्रीन और हाल ही में खुले ऐप्स वाले मेनू में हल्की धुंधली बैकग्राउंड दिखाई देगी, जिससे स्क्रीन और सुंदर लगेगी। अब टाइम के नीचे तारीख और मौसम की जानकारी भी दिखेगी, ताकि यूजर को सारी जरूरी जानकारी एक साथ मिल जाए। इसके अलावा एक नया छोटा नोटिफिकेशन बटन भी जोड़ा जा रहा है, जो लॉक स्क्रीन पर सारे नोटिफिकेशन को एक ही जगह दिखाएगा। यह फीचर ऑप्शनल होगा, यानी जिसे पसंद हो वो इसे ऑन कर सकता है और जिसे नहीं चाहिए वो इसे बंद भी कर सकता है।

वॉल्यूम कंट्रोल और आइकन डिजाइन में भी बदलाव

Android 16 में अब वॉल्यूम बढ़ाने-घटाने वाला स्लाइडर भी नया और ज्यादा स्टाइलिश दिखेगा। यह पहले की मोटी पिल जैसी शेप की बजाय अब पतला और सुंदर डिजाइन में होगा, जो Google के नए Material Design 3 के हिसाब से है। म्यूजिक या वीडियो चलाते समय जो डिवाइस बदलने का ऑप्शन होता है, उसमें भी बदलाव किए गए हैं अब ‘Connect a Device’ बटन ऊपर दिखेगा और पहले से छोटा होगा।

Current Version

May 02, 2025 18:10

Edited By

Ashutosh Ojha