EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

7 मई तक 15 से ज्यादा राज्यों में जोरदार बारिश, मौसम ने फिर ली करवट, आंधी-तूफान का अलर्ट



Rain Alert: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. 15 से ज्यादा राज्यों में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार (1 May Weather) को भी झारखंड समेत पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार को इन राज्यों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 4 से 5 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली में पूरे हफ्ते रहेगा तूफानी मौसम, आंधी-बारिश के आसार

मई की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. 29 और 30 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने लगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मई के पहले सप्ताह में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और बीच-बीच में आंधी-तूफान भी देखने को मिलेगा. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मई में दिल्ली-एनसीआर का सामान्य तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

स्काई वेदर वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक एक ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्रों में जल्द ही दस्तक देने वाला है. इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा. इस सिस्टम से एक पूर्व-पश्चिम दिशा की ट्रफ दिल्ली के करीब से गुजरेगी. मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण 1 से 8 मई के बीच दिल्ली- एनसीआर में गरज-चमक और धूल भरी आंधी आने के आसार रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और भारी बारिश के आसार हैं.

7 मई तक रहेगा आंधी बारिश का दौर

  • मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और मध्य भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 मई आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है.
  • उत्तर-पश्चिमी भारत में 7 मई तक गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर जारी रहने की संभावना है.

देश भर की मौसम प्रणाली

आज के मौसम की बात करें तो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस चक्रवातीय प्रणाली से एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा निकल रही है जो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से होते हुए दक्षिण केरल तक फैली हुई है. एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश पर बना हुआ है. 2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंच सकता है.